मनोहरपुर-डीएवी चिड़िया में कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन,झारखंड के 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लिट्रेसी कल्ब ऑन लाईन खोले गए, कानूनी साक्षरता क्लब से बच्चों को कानून एवं अधिकारों के बारे में जानकारी मिलेगी.


मनोहरपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया  में प्राचार्य शिव नारायण सिंह के मार्गदर्शन में  विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. डीएवी चिड़िया में मुख्य अतिथि चक्रधरपुर  रेलवे जेएम मंजीत कुमार साहू  उपस्थित थे. जिसमें विधिक सेवा से जुडे कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन ऑन लाइन राँची से किया गया.वहीं झारखंड राज्य साक्षरता जागरूकता के तहत झारखंड राज्य के सभी डीएवी स्कूल  में कानूनी साक्षरता क्लब का उद्घाटन मुख्य न्यायाधीश  सुजीत नारायण प्रसाद द्वारा किया गया.इस अवसर पर छात्र -छात्राओं को कानूनी साक्षरता क्लब का कानून की जानकारी एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी.विदित हो की कानूनी साक्षरता क्लब पूरे देश भर में चल रहा है। झारखंड के 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लिट्रेसी कल्ब ऑन लाईन खोले गए. इस कार्यक्रम के तहत छात्र -छात्राओं को उपभोक्ता जागरूकता, वित्तीय साक्षरता, नशे की लत, मुआवजा योजना, कानूनी सहायता और डिजिटल क्राइम जैसी समस्याओं का हल कैसे किया जाए इसकी जानकारी प्रदान की गई.इसमे क्राइम से कैसे बचेंगे व सोशल मीडिया का कम से कम प्रयोग बल्कि हो सके तो प्रयोग न ही करें बताया गया.बताया गया कि लीगल लीटरेशी क्लब बच्चों को पूर्णतः लाभदायक होगा कस्तूरबा गांधी आवासीय विचालय चाईबास एवं माँडर के बच्चों ने वक्तव्य दिए.बाल श्रम के प्रति जागरूक कर बाल श्रम नहीं कराने पर जोर दिया गया.साथ ही ,बाल -विवाह, भ्रूण हत्या एवं डायन प्रथा को  कानूनी अपराध बताया गया. और बेटी पढ़ाओ एवं बेटी बचाओ पर चर्चा की गई. वहीं डालसा एवं झालसा के माध्यम से कुरीतियों के संदर्भ में चर्चा की गई. बताया गया कि अशिक्षित व पुराने लोगों क कारण आज भी कई बच्चे अशिक्षित रह जाते है. समाज में व्याप्त गलत धारणाओ  पर भी चर्चा की गई. डालसा एवं झालसा के योजनाओं की जानकारी दी गई. छात्राओं ने ऑन लाईन कविता के माध्यम  से कुरीतियों पर चर्चा की ।भ्रूण हत्या का विरोध किया गया.कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय धनबाद द्वारा मौलिक अधिकार बाल्य श्रम की जानकारी दी गई. वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने मानवाधिकारों के बारे में बताया. शिक्षा का अधिकार की जानकारी भी प्रदान की. समाज मे व्याप्त बुराइयां जैसे छुआछूत, जात-पात आदि कुरीतियों को समाप्त करने में इस क्लब का महत्वपूर्ण योगदान होगा.इस मौके पर मुख्या अतिथि चक्रधरपुर  रेलवे जेएम मंजीत कुमार साहूने कहा कि स्थापित क्लब का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना, स्कूल में कल्ब होने से बच्चों को न्यायिक जानकारी मिलेगी.आगन्तुक अतिथियों में पीएलवी नोएल सिरका, रायडीह मुखिया श्रीमती आतेन सुरीन, डॉ.अशोक कुमार महतो, डॉ. अनिल कुमार महतो,सुनील कुमार लुगुन, जेराई हेंब्रोम उपस्थित थे। दूसरी ओर मौक  पर डीएवी चिड़िया के  शिक्षकों में राकेश कुमार मिश्रा,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,एस के पांडेय,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति, संजू कुमारी,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा,,तनमोय चटर्जी,अभय सिन्हा,संदीप चक्रवर्ती,आशीष झा,देवाशीष बेहरा नित्यानंद भकत,सुखेन प्रसाद, के साथ साथ शिक्षकेत्तर  कमियों मे दीपक सीत,महेंद्र रविदास,गणेश मुखी,बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी ख़ासतौर सें उपस्थित थे. श्री

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.