मनोहरपुर-चिड़िया सेल डीएवी पब्लिक स्कूल में, महर्षि दयानंद सरस्वती को नमन कर दी श्रद्धांजलि.
मनोहरपुर : मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिरिया (सेल) स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वामी दयानंद सरस्वती को याद किया गया. इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कर जनकल्याण एवं समाज के उत्थान की कामना की गई. साथ ही महर्षि दयानंद सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सभी शिक्षकों ने महर्षि दयानंद को नमन व बारी-बारी से पुष्प अर्पण किया. प्राचार्य डॉ . शिवनारायण सिंह ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती न केवल आर्य समाज के संस्थापक थे. बल्कि वे देशभक्त होने के साथ-साथ महान चिंतक और समाज-सुधारक भी थे. उन्होंने समाज की तरक्की के लिए कई बड़े-बड़े कार्य किए. बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर कर समाज को नई दिशा दिखाई. इन कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्होंने वेदों का प्रमाण दिया. कहा कि आज के युवा जागरूक हैं. अतः उन्हें स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचारों को पढ़ना चाहिए. इस मौके पर शिक्षक संदीप सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, संजू कुमारी, वर्षा विश्वकर्मा, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत, सुखेन प्रसाद के अलावा अन्य शिक्षकेत्तर कर्मी व स्कूल के छात्र आदि उपस्थित थे.