मनोहरपुर-नंदपुर चौक के समीप पिकअप वैन और टेम्पो में टक्कर, टेम्पो चालक गंभीर, राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीती शनिवार देर रात मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग स्थित नंदपुर चौक के समीप पिकअप वैन और टेम्पो में ज़ोरदार टक्कर.हो गया. इस हादसे में टेम्पो पलटने से टेम्पो चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक 25 वर्षीय सायोन कुजूर मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर दाऊद टोला का रहने वाला है. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु राउरकेला रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल युवक सायोन कुजूर टेम्पो चालक है. वह देर रात सवारी को मनोहरपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर टेम्पो से अपने घर वापस लौट रहा था. तभी नंदपुर चौक के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ़्तार से आ रहे एक अज्ञात पिकअप वैन के चपेट में आने से टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. इस हादसे में टेम्पो चालक युवक सायोन कुजूर बुर्ती तरह घायल हो गया. जिससे उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट एवं शरीर के अन्य हिस्सों में भी अंदरूनी चोटें आई हैं. जबकि अज्ञात पिकअप वैन चालक टेम्पो को टक्कर मारने के बाद मौके से फ़रार हो गया.