मनोहरपुर-सीएचसी में भर्ती किशोर एलेक्स को, डॉक्टरो ने मृत घोषित किया.


मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत (साइडिंग) पुरानापानी के 11 वर्षीय किशोर एलेक्स होरो को सोमवार शाम मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहाँ डॉक्टरों ने जांच के उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चे के पिता शांतिए्ल होरो ने बताया कि एलेक्स को दो दिन पहले एक पागल कुत्ते ने उसके दांए हाथ की हंथेली पर काट लिया था. जिसका इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराए थे. उन्होंने कहा कि उसका बच्चा घर पर अकेला था. तभी घर के लोग नदी नहाने गए हुए थे. नदी से आने के बाद देखा एलेक्स घर के पलंग पर सो रहा था. हम लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन कोई हलचल नहीं हुई. उसे उसी अवस्था में तुरंत मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. वहीं मनोहरपुर पुलिस इस पूरे मामले में अग्रेतर कार्यवाही के बाद अस्वावभिक मौत का केस दर्ज कर मृत बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.