मनोहरपुर में अभाविप छात्र संघ ने पेपर लीक मामले को लेकर, सीएम का पुलता फूंका.
मनोहरपुर: राज्य सरकार जंहा कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की बात करती है वहीं मेट्रिक की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक होने व परीक्षा रद्द किये जाने की घटना से छात्रों में रोष व्याप्त है. इस घटना से आहत अभाविप छात्र संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन व जमकर नारेबाज़ी की. तथा अपनी मांगों को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया.इस दौरान संगठन के सदस्यों ने कहा की राज्य में लगातार हो रही पेपर लीक की घटना राज्य की शिक्षा व्यवस्था अत्यंत ही चिंता का विषय है. विद्यार्थीगण इस तरह की घटनाओं से मानसिक रूप से तनावग्रस्त हैं. जिनका असर उनकी परीक्षा परिणाम पर भी पड़ता है. कहा कि झारखंड अधिविध परिषद परीक्षाओं की सुचिता बरकरार रखने में गंभीर नहीं है. एक तरफ झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन राज्य में स्वस्थ शिक्षा नीति को सुधारने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा नियुक्त जैक के अध्यक्ष अपनी पहली ही परीक्षा को सुचितापूर्ण तरीके से आयोजित कराने में असफल साबित हो रहे हैं. छात्र संघ ने कहा कि पेपर लीक की बढ़ती घटनाएं राज्य की शैक्षणिक वातावरण के लिए काफी चिंतनीय है. सरकार को विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति जरा भी संवेदनशील नहीं है और उन्हें न्याय दिलाने में भी विफल है. वहीं अभाविप छात्र संघ इस पूरी घटना को सीबीआई से जांच की मांग करती है. इस तरह की कुव्यवस्था जैक की क्षमता को उजागर करती है. अभाविप झारखंड सरकार से मांग करती है कि भविष्य में इस प्रकार के घटनाओं को रोकने के लिए जैक अपनी कार्य प्रणाली को दुरुस्त करें. तथा इस तरह की विसंगतियां झारखंड के परीक्षार्थियों की उम्मीद के साथ विश्वासघात है. अभाविप इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है. इस मौके पर नगर मंत्री तुलसी महतो,मोहित महतो, अंकित महतो,प्रमिला सिंह,प्रतिमा कुमार,कुंदन महतो,हेमंती कुमार,विनोदी महतो,अंकित नायक,रोशन महतो,अंजनी हरिजन,राधेश्याम महतो,सूरतनी सिंह सहित छात्र संघ के सदस्य मौजूद थे.