मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज में अभाविप छात्र संघ का,तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा.
मनोहरपुर : सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ के बैनर तले डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. उल्लेखनीय है की प्राचार्य की नियुक्ति समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में अभाविप छात्र संघ के नेतृत्व में छात्रो ने डिग्री कॉलेज मनोहरपुर का अनिश्चित कालीन तालाबंदी किया है. छात्र संघ का कहना है की उनकी जब तक मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक अपना आंदोलन जारी रहेगा. वहीं तालाबंदी रहने की वजह से तीसरे दिन भी कॉलेज में पठन - पाठन पूर्ण रूप से बाधित रहा. कॉलेज के छात्रों के इस आंदोलन को पूर्व सांसद और भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने कहा कि सरकार की कुव्यवस्था के चलते राज्य में शिक्षा - व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. इसके लिए राज्य की सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है. जबकि कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार परशुराम सियाल ने डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में प्राचार्य की बहाली पर कुछ भी बोलने से मना करते हुए कहा कि कॉलेज के छात्रों को वार्ता के लिए विश्वविद्यालय बुलाया गया है. वहीं छात्रों का कहना है कि वे बातचीत के लिए कहीं नहीं जायेंगे. जिन्हें बात करनी हो, उन्हें यहां आना पड़ेगा.************************************कॉलेज में बुनियादी समस्याओं का घोर अभाव, कोई भी सुननेवाला नहीं.:-छात्र संघ.अपनी बातों को साझा करते हुए वॉयस ऑफ सारंडा न्यूज़ के संवाददाता से कहा कि कॉलेज में बुनियादी समस्याओं के प्रति कोई भी सुननेवाला नहीं है. लंबे समय से कॉलेज में प्राचार्य एवं संबधित विषयों की शिक्षकों नियुक्ति नहीं होने से छात्र परेशान हैं इसके अलावा कॉलेज में पेयजल, स्वच्छता समेत कई सुविधाओं का भी घोर अभाव है. यहां तक की कॉलेज में ब्लैक बोर्ड तक नहीं है. साफ़ सफाई के अभाव में कॉलेज का टॉयलेट भी उपयोग लायक नहीं है. कॉलेज चालू होने के बाद से आज तक उसकी सफाई नहीं की गई है. वहीं कॉलेज में सफाईकर्मी के अभाव के चलते आज तक झाड़ू तक नहीं लगाया गया है. लिहाजा कभी - कभार कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा ही अपनी कक्षाओं की सफाई किया जाता है.
डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व छात्रों से वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है,ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके.परशुराम सियाल, रजिस्ट्रार, केयू, चाईबासा।
छात्र संघ और केयू के बीच वार्ता हेतु किसी भी प्रकार की आधिकारिक तौर पर सूचना हमलोगों को नहीं मिली है. हमलोग वार्ता के लिए कहीं नहीं जायेंगे. जिन्हें बात करनी हो, उन्हें यहां आना होगा. तथा मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.तुलसी महतो, छात्र नेता, अभाविप. मनोहरपुर इकाई.