मनोहरपुर-सीएचसी में मरीजों के बीच, आर्य भूमि सेवा संस्थान की ओर से फल व खाद्य सामग्री वितरित.


मनोहरपुर : आर्य भूमि सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में इलाजरत मरीजों के बीच फल एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. वहीं मरीजों को फल व खाद्य सामग्री का वितरण जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव व संस्थान के सदस्यों के द्वारा किया गया. इस मौके पर उपस्थित संस्थान के सदस्यों ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सच्ची सेवा है. संस्थान के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच आगे भी इस तरह के कार्य किया जाएगा. इस मौके पर संदीप चक्रवर्ती, हर्षित कुमार चौहान, मनप्रीत सिंह, अननियस गंगवार, आर्यन यादव, आयुष यादव, मोहम्मद अनस, कुंदन महतो, पुनीत कुमार , अनमोल पोद्दार के अलावा अन्य स्वास्थ्यकर्मी आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.