मनोहरपुर-जराईकेला मार्ग स्थित रायकापाट के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत,

पुलिस अग्रेतर कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विती बुधवार देर रात मनोहरपुर जराइकेला मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम रायकापाट टुंगरी टोला के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक युवक 25 वर्षीय अमित टूटी जराईकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रायकापाट का रहने वाला है. युवक की मौत ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से हुई थी. इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अबुआ आवास के निर्माण को लेकर उसने एक ट्रैक्टर मालिक से बालू लाने को कहा था. वहीं वीते बुधवार देर शाम वह मनोहरपुर के मीना बाजार स्थित साप्ताहिक हाट से घरेलू सामान आदि लेकर अपने घर लौट रहा था. तब तक रात हो चुकी थी. इसी बीच ट्रैक्टर मालिक उसके आवास के लिए बालू लेकर आ रहा था. वह भी साथ - साथ चल रहा था.इसी बीच घर के पास पहुंचने के दौरान ट्रैक्टर का ट्रॉली पलट गया. जिसकी चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना के तत्काल बाद ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को छोड़ मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. घटना की आवाज सुन परिजन घर के बाहर निकले तो देखा कि अमित की ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी. इधर इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह जराइकेला थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. इस बीच मनोहरपुर के बीडीओ शक्ति कुंज और सीओ प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे. इन्होंने तत्काल परिजनों को 5 हजार रुपया और अनाज आदि प्रदान किया. कहा कि सरकार के नियम के तहत जो भी सुविधाएं मिलनी हैं, मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं थाना में इस मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा