मनोहरपुर-श्री विघ्न विनाशक मंदिर का सातवां स्थापना सह वार्षिकोत्सव आयोजन को लेकर बैठक.


मनोहरपुर : श्री विघ्न विनाशक मंदिर मनोहरपुर का आगामी 05 मार्च दिन बुधवार को स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाये जाने को लेकर शुक्रवार को एक बैठक समिति के अध्यक्ष अश्वनी बघेल की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई. बैठक में विगत वर्ष के आय व्यय के बारे जानकारी दी गई. साथ ही सभी ने सर्व सम्मति से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाये जाने को लेकर निर्णय लिया गया. वहीं आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई. इस बैठक को संबोधित करते हुए विघ्न विनाशक मंदिर समिति सह आयोजन समिति के संरक्षक रंजित यादव ने कहा कि इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, भंडारा, मंदिर का रंगरोगन, फूलो व रंगविरंगी बिजली बतियों से आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. तथा रात 08 बजे से भजन संध्या (जगराता) व आकर्षक झाँकी पटना, कानपुर के कलाकारो के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य रूप से राजेश कुमार राउत, रविन्द्र कुमार, दीपक उपाध्याय, लुखिंद्र दास,अखिलेश्वर पांडे,विजय साहु, संजय यादव,जगन्नाथ साव, गुरुचरण गोराई सहित समिति के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा