मनोहरपुर-पाथरबासा में प्रखंड स्तरीय कृषि गोष्ठी का आयोजन

किसान भाइयों को फसलों की सुरक्षा के प्रति जानकारी एवं उन्नत किस्म के बीज का हुआ वितरण.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत पाथरबासा गांव में मंगलवार को कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें किसान भाइयों को आधुनिक तकनीक से खेती करने और फसलों की सुरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. इस मौके पर किसान भाइयों को उन्नत क़िस्म के मूंग दाल बीज का वितरण किया गया. वहीं बीज का वितरण बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार व अन्य अधिकारियों ने किया. साथ ही किसान भाइयों को उपस्थित अधिकारियों ने कृषि से संबंधित अपनी जानकारियां साझा की. इस मौके पर पौधा संरक्षण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, राजीव कुमार, मनबोध महतो के अलावा कृषि विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी, किसान और ग्रामीण आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार