मनोहरपुर-थाना में लाखों की ठगी का मामला दर्ज, पुलिस कारवाई में जुटी.
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना में एक महिला के साथ उसके घर पर रह रहे एक किरायेदार के द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं पीड़ित महिला की शिकायत पर मनोहरपुर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने बताया की जनवरी महीना में मिथिलेश भूषण नाम का एक व्यक्ति उसके घर किराए में रहने आया. इसके कुछ ही दिन बाद किरायेदार मिथिलेश भूषण ने उसके बेटे को कम दाम में एप्पल कम्पनी का फोन,आईपेड,टीवी व लैपटॉप दिलाने की बात कही. उसने कहा की वह एक आईटी कम्पनी में काम करता है, इसीलिए उसे आधे दाम में ये सारे चीजे उपलब्ध करा देगा. उसके बातों पर भरोसा करते हुए महिला व उसके बेटे ने उसके बहकावे में आकर नकद,फोन पे, व खाता में अलग अलग दिन मिलाकर लगभग साढ़े पांच लाख रूपये उसे दे दिया. इसके बाद वह महिला अपने परिवार के साथ घूमने के लिए पूरी चला गया. ज़ब पूरी घूमने के बाद परिवार के लोग वापस अपने घर लौटे तो देखा की मिथिलेश भूषण उसके घर को खाली कर.कहीं चला गया है. इसके बाद उन्होंने उनके मोबाइल फोन पर संपर्क साधा तो वह फोन पर उपरोक्त सामान देने के बजाय और पैसों की डिमांड करने लगा. तब उसे समझ में आया की वह ठगी के शिकार हो गए हैं. ठगी के शिकार उस महिला ने मामले की शिकायत मनोहरपुर थाना में करने की बात कही. वहीं दूसरी तरफ उसी व्यक्ति ने मनोहरपुर में एक और मोबाइल दूकान संचालक सुधांशु महतो से भी आधे दाम में एप्पल का फोन दिलाने के नाम पर 40 हजार रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. उसने भी मामले की शिकायत मनोहरपुर पुलिस से किया है. जहां पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई में जुट गई है.