मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर.
मनोहरपुर : गुरुवार देर शाम बिसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महीपानी चौक के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क दुर्घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ जराइकेला से बिसरा के तरफ जाते समय महीपानी चौक के समीप एक पिकअप बेन और एक बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक 30 वर्षीय अमन भेंगरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज राउलकेला सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं बिसरा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है. इस सड़क हादसे में मृतक अमन के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस बावत बिश्रा पुलिस ने बताया कि मृतक अमन भेंगरा झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चिड़िया गांव का रहने वाला है.