मनोहरपुर-पुलवामा की छठवीं वर्षी पर, देशभक्तों ने वीर शहीदों को किया नमन.
मनोहरपुरः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में वीरगती को प्राप्त भारत मां के अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को लाइनपार दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में छठवीं वर्षी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया.विदित हो कि पुलवामा आतंकी हमले में 42 अमर वीर शहीदों की याद में स्थानीय देश भक्त लोगों ने मोमबत्ती जुलूष निकाला.तथा देश भक्ति नारे के विच् वीर शहीद अमर रहे,जब तक सूरज चांद रहेगा,वीर शहीद तेरा नाम रहेगा,इसके साथ ही पूरे नगर का भ्रमण करते हुए जुलूष मनोहरपुर बाज़ार,थाना चौक एवं लायनपार होते हुए दुर्गा पूजा पंडाल में संपन्न हुआ.इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलवामा के अमर वीर शहीदों की तस्वीर पर फूलमाला अर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.तथा उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर नम आंखो से श्रद्धांजलि दी गई.इस मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा,अश्वनी बघेल,गुरविंदर सिंह भाटिया,सुनील सिंह,समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, पुरुष व देश भक्त लोग उपस्थित थे.