मनोहरपुर-पॉक्सो मामले में गिरफ्तार, चार आरोपियों को पुलिस भेजा जेल.

मनोहरपुर : मनोहरपुर पुलिस शुक्रवार को नाबालिग 15 वर्षीय लड़की  से छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और मोबाइल फोन से जबरन पैसा छीनने के आरोप में मनोहरपुर पुलिस ने उंधन गांव के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में राज महतो ( 21 ),  कमल महतो ( 28 ), सूरज महतो ( 24 ) और  खुशवंत महतो ( 19 ) हैं. इस मामले को लेकर पीड़िता ने विगत गुरुवार को मनोहरपुर थाना में पॉक्सो अधिनियम की धारा    8 / 10 / 12 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 115, 309, 351 के तहत थाना में एक केस दर्ज कराया है. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मामला विगत 24 जनवरी का है. किंतु इस घटना के बाद पीड़िता ने काफी सोच - समझ कर विगत गुरुवार को थाने में मामला दर्ज कराया था. वहीं केस दर्ज होने के बाद पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तथा शुक्रवार सुबह चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.  वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार आरोपियों में से एक राज महतो के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वह उंधन गांव का ग्राम मुंडा है. जबकि ग्राम मुंडा के इस कुकृत्य को लेकर उंधन समेत आसपास के गांवों में चर्चा का बाजार गर्म है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा