मनोहरपुर-झामुमो नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव के नेतृत्व में, कार्यकर्त्ताओ ने चलाया सदस्यता अभियान.

पार्टी समर्थकों ने सदस्यता फॉर्म भरा व पार्टी के नीतिगत सिद्धांतो पर जताया भरोसा.
मनोहरपुर : झामुमो केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर प्रखंड में पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत गुरुवार को वरिष्ठ झामुमो नेता,विधान सभा प्रभारी सह जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव के नेतृत्व में प्रखंड के नंदपुर पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान सदस्यता अभियान कार्यक्रम के मद्देनजर नंदपुर पंचायत भवन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें नंदपुर पंचायत अंतर्गत दर्जनों ग्रामीणों ने झामुमो पार्टी में शामिल हुए तथा पार्टी पर भरोसा जताते हुए सदस्यता ग्रहण किया. वहीं रंजित यादव ने सदस्यता अभियान के दौरान उपस्थिति पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को झामुमो के नीति सिद्धांतों के बारे में बतलाते हुए सदस्यता अभियान को बड़े पैमाने पर चलाकर सफल बनाने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की बात कही. वहीं झामुमो सदस्यता अभियान के दौरान मुख्य रूप से पंचायत प्रभारी एवं झामुमो नेता सह पूर्व मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बेक,बंधना उरांव,किशोर कुमार खलखो,बिश्राम कुजूर,फिलिप्स टोप्पो,मनोज महतो,सुहानी लकड़ा सहित झामुमो पार्टी के कार्यकर्ता,समर्थक व अन्य उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा