मनोहरपुर-महाशिवरात्रि पर शिव पार्वती विवाह आयोजित, शिव बारात की भव्य झांकी निकाली गई.

मनोहरपुर: महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर बुधवार को शिवशक्ति संघ मुनिआश्रम के तत्वाधान में शिव पार्वती विवाह एवं शिव बारात की भव्य झांकी धूमधाम से निकाली गई.भगवान शिव के बारात में शामिल भूत, बैताल, पिशाच, गण आदि की झांकी मुनिआश्रम से होते हुए संत नरसिंह आश्रम परिसर से पूरे नगर का भ्रमण कराया गया. डीजे की धुन, बाजे गाजे व आतिशबाजी के बीच झांकी निकाली गई. इस दौरान सबसे अधिक महिला शिव भक्तों ने हिस्सा लिया तथा धार्मिक गीतों के बीच सभी शिव भक्तों ने जमकर नृत्य का आनंद उठाया.


वहीं शिव बारात की झांकी नगर भ्रमण के पश्चात पुनः मुनि आश्रम परिसर में पहुँचकर शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. तत्पश्चात शोभा यात्रा में शामिल शिव भक्तों के बीच भंडारे का आयोजन किया गया. तथा रात्रि में विधिविधान से शिव पार्वती विवाह का अनुष्ठान संपन्न कराया गया. इस मौके पर शिव पार्वती विवाह आयोजन समिति के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य समेत काफी संख्या में शिवभक्त उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील