मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में अभाविप छात्र संघ का चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी, छात्रों से मिलने पहुँचे बीडीओ व सीओ.


मनोहरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ का मंगलवार को चौथे दिन भी अपने प्रस्तावित मांगो के समर्थन में डिग्री कॉलेज मनोहरपुर का तालाबंदी आंदोलन व विरोध में धरना प्रदर्शन जारी रहा. वहीं आंदोलनरत्त अभाविप छात्र संघ के सदस्यों व छात्रों से बीडीओ शक्ति कुंज पांडे व सीओ प्रदीप कुमार ने मुलाक़ात किया. साथ ही छात्रों की समस्याओं से अवगत हुए. छात्रो से वार्ता के दौरान अधिकारियो ने छात्रों की सभी मांगें सुनी. छात्रों ने शिक्षको की कमी,प्राचार्य नियुक्ति,साफ सफाई समेत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए अपनी मांगो को निराकरण करने का अनुरोध किया. वहीं छात्रों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक आगे भी आंदोलन जारी रखने की बात कहीं. वहीं बीडीओ शक्ति कुंज ने कहा कि छात्रों की मांगे जायज है. उन्होंने छात्रगणों को आश्वासत करते हुए स्थानीय विधायक जगत मांझी से दूरभाष में बात कराया. जहां विधायक श्री मांझी ने छात्रों को उनकी मांगों को लेकर आश्वासत किया. साथ ही उन्होंने इस सन्दर्भ में केयू के कुलपति से भी बात कर इसकी जानकारी छात्रों से साझा किया. इस दौरान आंदोलनकारी छात्रों ने अपनी मांगो के समर्थन में एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. इस मौके पर आंदोलनरत्त अभाविप छात्र संघ के जिला संयोजक अविनाश कुम्हार,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी महतो,कोल्हान विभाग संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा,गोविंद कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रये उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा