कांग्रेस प्रभारी के चाईबासा आगमन को लेकर कांग्रेसियों ने कसा कमर, किया बैठक

चाईबासा : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के नव मनोनीत प्रभारी के.राजू का आगमन दिनांक 22 फरवरी 2025 , दिन : शनिवार को कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस भवन , चाईबासा में प्रभारी के.राजू कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला क्रमशः प०सिंहभूम , सरायकेला - खरसावां तथा पूर्वी सिंहभूम के कांग्रेस जिलाध्यक्ष , प्रखंड/नगर तथा मंडल अध्यक्षों संग संगठन के व्यापक हित में बैठक करेंगे. जिसे लेकर जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम ने तैयारी प्रारंभ कर दी है. इस निमित गुरुवार शाम को कांग्रेस भवन , चाईबासा में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में आवश्यक तैयारी बैठक किया गया . तैयारी बैठक के दौरान कांग्रेस के प्रकोष्ठ विभाग संगठन के अध्यक्ष , चेयरमैन तथा पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी भी दी गई. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड कांग्रेस के नव मनोनीत प्रभारी के.राजू के प्रथम बार प०सिंहभूम जिला में आगमन को लेकर कांग्रेसजन काफी उत्साहित है. तथा के.राजू द्वारा प्रथम सांगठनिक कार्यक्रम के तौर पर कोल्हान प्रमंडल में निर्धारित किया जाना कोल्हान के कांग्रेसियों में और ऊर्जा का संचार करेगा. उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने की अपील की है. बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष मो०सलीम ने किया , जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश महतो ने किया . इस बैठक में मुख्य रूप से आरजीपीआरएस प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला महासचिव कैरा बिरुवा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सकारी दोंगो , सुरेश चन्द्र सावैयां , सिकुर गोप , इम्तियाज खान , हरिचरण कुमार , अशोक मुंडरी , सुभाष राम तुरी , मो० अजमात अली , सुशील कुमार दास आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा