कांग्रेस के डीएनए में आदिवासी और मूलवासी है : के. राजू

चाईबासा : झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के.राजू शनिवार को कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा पहुंचे उन्होंने कांग्रेस भवन चाईबासा में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला क्रमशः प०सिंहभूम , सरायकेला - खरसावां तथा पूर्वी सिंहभूम के प्रखंड / नगर तथा मंडल के अध्यक्षों संग कांग्रेस भवन , चाईबासा में बैठकर किया । बैठक का अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष , प०सिंहभूम चंद्रशेखर दास ने किया । पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक नृत्यों से उनका जोरदार स्वागत किया । कांग्रेस भवन में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कांग्रेस भवन , चाईबासा में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रभारी के.राजू ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में आदिवासी और मूलवासी है। यह नहीं सोचना है कि दूसरी पार्टी उन्हें आगे लेकर जाएगी , आदिवासी-मूलवासी को कांग्रेस आगे लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो को सपोर्ट करें, लेकिन कांग्रेस की अपनी एक पहचान है। झारखंड के ही बेटे जयपाल सिंह मुंडा ने कांग्रेस का दामन थामा था, उनकी सोच को पूरा कर सकते हैं।कांग्रेस प्रभारी श्री राजू ने नेता और कार्यकर्ताओं को पांच मंत्र दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मान, संगठन की मजबूती, युवा व महिला नेताओं को मौका, एससी-एसटी-ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय से नेता बनाना और सरकार व संगठन के बीच बेहतर तालमेल के साथ जनता से किए वायदे को पूरा करना शामिल है। के. राजू ने कहा कि वह झारखंड में संगठन को चलाने के लिए नहीं, बल्कि सभी के सहयोग से आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए आए है।मोहल्ले तक संगठन को ले जाना है : केशव महतोकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 संगठन सृजन का वर्ष है और हमें संगठन की अंतिम इकाई तक को मजबूत करना है। हम जिन ग्राम, वार्ड, मोहल्ले में रहते हैं, उस स्तर तक संगठन को लेकर जाना है।जातीय जनगणना हेतु राशि आवंटित करने का प्रस्ताव : प्रदीप यादवकांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में जातीय जनगणना, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण सबसे प्रमुख मुद्दा है। वर्तमान बजट में जातीय जनगणना के लिए राशि का आवंटन करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया गया है। कांग्रेस नेताओं का होगा सोशल ऑडिट : राजेश कच्छप कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि के. राजू ने देश में कार्यों के सोशल ऑडिट की शुरुआत की थी। झारखंड में भी सोशल ऑडिट होगा, सभी नेताओं के कार्यों का सोशल ऑडिट किया जाएगा। किन नेताओं का संगठन और जनता के हित में क्या योगदान रहा, इसकी पूरी जानकारी नए प्रभारी जुटाकर रखेंगे। संगठन में ईमानदारी पूर्वक काम करना है। संगठन आगे बढ़ेगा तो हम आगे बढ़ेंगे।जनता के लिए कांग्रेस हमेशा आगे बढ़कर काम करती है : सोनाराम सिंकुजगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को हमेशा हमारी तरफ से सहयोग मिलता रहेगा। संगठन की मजबूती से ही हम सभी आज इस मुकाम तक पहुंचे है। संगठन में काम करने का परिणाम संगठन ने हमें दिया है। जनता के लिए कांग्रेस हमेशा आगे बढ़कर काम करती है।बैठक का संचालन प०सिंहभूम जिला के प्रभारी विजय खां ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने किया ।बैठक को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय , पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता , बादल पत्रलेख , देवेन्द्र नाथ चांपिया , बंधु तिर्की , पूर्व मेयर रामा खलखो , कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , आनंद बिहारी दुबे , धर्मेन्द्र सोनकर , अमित राय आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में विजय खां , जोसाय मार्डी , केदार पासवान , गजेन्द्र सिंह , सुनीत शर्मा , अशोक चौधरी , त्रिशानु राय , संजीव श्रीवास्तव , देबू चटर्जी , बालेमा कुई , लक्ष्मण हासदा , आनंद सिंकु , सौरभ अग्रवाल , डॉ. परितोष सिंह , सतीश पॉल मुंजनी , कुतुबुद्दीन खान , शान्तनु मिश्रा , अम्बर रायचौधरी , अशरफुल होदा , प्रीतम बांकिरा , विवेक विशाल प्रधान , सुरज मुखी , सुभाष नाग , राजेश शुक्ला , जय प्रकाश महतो , राकेश सिंह , बिमल सुम्बरुई , कमल लाल राम , तौहीद आलम , तापस चटर्जी , गोविन्द प्रधान , महेश प्रसाद साहू , अविनाश कोड़ाह ,संदीप सन्नी देवगम , प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा , सनत चक्रबर्ती , मो०सलीम , दिकु सावैयां , ललित कुमार दोराईबुरु , मंजीत प्रधान , जय प्रकाश लागुरी , विकास बिरुवा , सुखलाल हेम्ब्रम , सिकुर गोप , संजय हेम्ब्रम , सोनाराम कोड़ाह , सीताराम गोप , विजय भेंगरा , विजय सिंह सामड , राहुल पुरती , शैलेश गोप , सकारी दोंगो , जदोराय मुंडरी , रमेश ठाकुर , सुरेश चंद्र सावैयां , मोहन सिंह हेम्ब्रम , जहाँगीर आलम , सिंगराय गोप , अशोक मुंडरी , मथुरा लागुरी , राजू हेम्ब्रम , मामूर कासमी , दानिश हुसैन , संतोष पान , प्रकाश पुरती , दिनेश प्रधान , बसंत सामड , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे 

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा