मनोहरपुर-सुदूरवर्ती सारंडा अंर्तगत जामकुडिया व दुबिल में,

ख़राब पड़े ट्रांसफ़र्मर को विधायक सोनाराम सिंकू के प्रयास से नया र्ट्रांसफ़ार्मर लगाया गया.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत जामकुंडिया व दुबिल गाँव में विगत एक वर्ष से ट्रांसफर्मर ख़राब है. गुरुवार को जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू के प्रयास से गांव में नया ट्रांसफ़र्मर लगाया गया. ज्ञात हो कि विगत एक साल से गांव में ट्रांसफर्मर ख़राब रहने के कारण ग्रामीण बिजली के अभाव में अंधकार में रहने को मजबूर थे. वहीं ग्रामीणों ने ख़राब पड़े ट्रांसफ़र्मर को बदलने के लिए नए ट्रांसफ़र्मर लगाने की गुहार लगाई थी. इस संदर्भ में विधायक सोनाराम सिंकु जी‌ के प्रयास से गांव में नया ट्रांसफ़र्मर लगाया गया. ट्रांसफ़र्मर के लग जाने से ग्रामीणों में काफी ख़ुशी का माहौल है. वहीं ग्रामीणों ने विधायक सोनाराम सींकू को उनके सराहनीय प्रयास से उन्हें धन्यवाद दिया है. साथ ही गांव में नए ट्रासफर्मर को लगवाने में मनोहरपुर कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष सीताराम गोप को भी उनके इस योगदान के लिए धन्यवाद दिया है. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भाग (1) तिला तिर्की ग्रामीण मुण्डा कुसू देवगम.मोहन सुरीन, गोनो चंपिया,पवन मुन्डरी ,राजु पुरती, राम देवगम.बेकेला देवगम समेत गांव के अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार