मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में अभाविप छात्र संघ का छठवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी, समस्या का शीघ्र समाधान करने का भरोसा.
मनोहरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ का गुरुवार को छठवें दिन भी अपने प्रस्तावित मांगो के समर्थन में डिग्री कॉलेज मनोहरपुर का तालाबंदी आंदोलन व विरोध में धरना प्रदर्शन जारी रहा. वहीं आंदोलनरत्त अभाविप छात्र संघ के सदस्य तुलसी महतो ने कहा कि धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों से आज मुलाक़ात करने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार परशुराम सियाल यहां आने वाले थे. किंतु वे किसी कारण वश यहां नहीं पहुंचे. उन्होंने छात्रों से दूरभाष पर वार्ता की. साथ ही डिग्री कॉलेज मनोहरपुर की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया. वहीं छात्र संघ ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कहीं. इस मौके पर आंदोलनरत्त अभाविप छात्र संघ के जिला संयोजक अविनाश कुम्हार,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी महतो,कोल्हान विभाग संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा,गोविंद कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रये उपस्थित थे.