मनोहरपुर-सीआरपीएफ़ द्वारा जराईकेला के रायबेरा में सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित

जरुरतमंद लोगों के बीच बांटी घरेलू व खेलकूद की सामग्री.

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला, मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के नक्सलप्रभावित जराईकेला थाना क्षेत्र के गाँव रायबेरा में गुरुवार को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन सुदेश कुमार (कमाण्डेट 134 वाहिनी) के दिशा निर्देशन पर सी-134 वाहिनी कालियापोष स्थित सीआरपीएफ़ कैंप द्वारा आयोजित किया गया. अपने सामाजिक उतरदायित्व का निर्वहन करते हुए सी०आर०पी०एफ० ने ग्राम सागजोड़ी. ,रेड़ा व आसपास क्षेत्र के जरुरतमंद ग्रामीणों के बीच सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सोलर लैम्प, कम्बल, वाटर टैंक,पाठ्य सामग्री, मच्छरदानी,गेती, फावडा, दराती, कुदाल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल सामग्री जैसे फूटबाल, बॉलीबाल, हॉकी इत्यादी सामानों का वितरण किया गया.


इस अवसर पर सी०आर०पी०एफ के अधिकारीगण बी.बी भक्ता (द्वितीय कमान अधिकारी),भानू प्रकाश (सहा. कमाण्डेंट), आनंद कुमार (सहा. कमाण्डेंट), मनोज कुमार (सहा. कमाण्डेंट) एवं बडी संख्या मे ग्रामिण व जवान इस अयोजन में शामिल हुए.वहीं इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुदेश कुमार (कमाण्डेट) ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों और सीआरपीएफ़ के बीच आपसी सहयोग व समन्वय स्थापित करना.तथा लोगों के साथ उनके सुख दुख में भागीदारी सुनिश्चित करना है.
उन्होंने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत प्रत्येक जरूरतमंद ग्रामिणो की मदद की जाती है,जिससे उनके जीवन में परिर्वतन लाया जा सके. जिससे सी०आर०पी०एफ व ग्रामिणो के साथ आपसी तालमेल एवं भरोसा बना रहे. कमाण्डेट श्री कुमार ने कहा कि किसी भी ग्रामिणो को कोई भी समस्या हो तो नजदिक कैम्प में अपनी समस्या बताए जिससे समय पर उसका निराकरण किया जा सके.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा