मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज का अभाविप छात्र संघ, ने किया अनिश्चितकालीन तालाबंदी.
मनोहरपुर : डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. जिससे डिग्री कॉलेज के छात्रों में काफी नाराज़गी व्याप्त है. वहीं इस मुद्दे पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ मनोहरपुर इकाई के सदस्यों ने मनोहरपुर, गीपीपुर स्थित डिग्री कॉलेज को अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर अपना विरोध जताया है. छात्र संघ का कहना है की छात्रों के मूलभूत सुविधाएं जैसे पिछले लगभग 2 माह से डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में प्राचार्य के पद रिक्त हैं. जिस पर कोल्हान विश्वविद्यालय का कोई ध्यान नहीं है. वहीं डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में 60 कंप्यूटर है. किंतु कंप्यूटर शिक्षक के अभाव में कंप्यूटर की पढ़ाई बाधित है. संबंधित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. कॉलेज में पढ़ाई करने वालो छात्रो को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध नहीं है . इन्हीं सब मूलभूत सुविधाओं के मद्देनजर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनोहरपुर इकाई के द्वारा डिग्री कॉलेज मनोहरपुर का अनिश्चितकालीन तालाबंदी किया गया है. उल्लेखनीय हैं की बिना प्राचार्य के कॉलेज में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. वहीं छात्र संघ का कहना है की जब तक इस कॉलेज में प्राचार्य एवं संबंधित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती है. तब तक कॉलेज बंद रहेगा. साथ ही हमारी प्रस्तावित मांगें पूरी होने पर ही डिग्री कॉलेज मनोहरपुर का ताला खोला जाएगा. इस संबंध में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य तुलसी महतो ने कहा कि डिग्री नहीं हमें शिक्षा चाहिए.चुंकी जब हमारे पास शिक्षा होगी तभी हम डिग्री के लायक होंगे. उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज में विद्यार्थी के अनुपात शिक्षकों की बहाली की जाए. उसके बाद ही डिग्री कॉलेज खोलने पर विचार हो अन्यथा केवल भवन बनाकर राज्य के पैसों की सिर्फ बर्बादी होगी और विद्यार्थियों का सुनहरा भविष्य अंधेरे में गुम हो जाएगा. वहीं आज मनोहरपुर डिग्री कॉलेज के तालाबंदी व प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश कुम्हार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी महतो कोल्हान विभाग संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा गोबिंद सहित सैकड़ो छात्र-छात्रायें शामिल थे.