मनोहरपुर-घर से गुमशुदा बच्चों को मुंडा देवचरण महतो ने, मनोहरपुर थाना में किया सुपूर्द.


ममोहरपुर : घर से लापता दो बच्चों को सिमिरता गांव के पास लावारिस व रोता हालत में घूमता देख बरंगा पंचायत के ग्राम मधुपुर के ग्राम मुंडा देवचरण महतो ने रविवार को गुमशुदा दोनों बच्चों को मनोहरपुर थाना में सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि विगत दिनांक 15 फ़रवरी दिन शनिवार से ही दोनो बच्चा अपने घर से लापता है. कहा कि उन्होंने दोनो बच्चों को पोटका गांव की ओर से सिमिरता गांव के तरफ आता देखा. दोनों बच्चे रो रहे थे. पूछने पर दोनों बच्चों ने बताया कि वह अपने घर से कल से ही निकले थे लेकिन रास्ता भटक जाने से वह दोनों अपने घर नहीं लौट पा रहें हैं. घर से लापता बच्चा 12 वर्षीय ऋतिक तिर्की पिता जोहन तिर्की आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोलेडा का रहने वाला है. वहीं 10 वर्षीय लापता बच्चा संजय होनहागा छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिकुपोंगा का रहने वाला है. वहीं मनोहरपुर पुलिस दोनों गुमशुदा बच्चों को उसके घर भेजने तथा उसके परिजनों से संबध स्थापित करने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.