मनोहरपुर-युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण व रोज़गार प्रदान करने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन.
इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम नरेश कुम्हार ने बताया कि ग्रामीण युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सत् प्रतिशत निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोज़गार के साथ सशक्त बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास मंत्रालय(भारत सरकार) के पहल पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ताकि युवाओं को केंद्र एवं झारखंड सरकार के योजना के अंतर्गत नौकरी के लिए मुफ्त आवासीय सुविधा के साथ सत् प्रतिशत निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षुओं को निःशुल्क आवास,भोजन के अलावा निःशुल्क पुस्तकें एवं अन्य अध्ययन सामग्री व प्रत्येक प्रशिक्षुओं को निःशुल्क यूनिफ़ार्म सेट,चिकित्सा सुविधा और नौकरी के लिए अनिवार्य नियुक्ति, सरकारी योजना के तहत मुफ्त बीमा प्रशिक्षक के उपरांत नौकरी ज्वाइन करने के बाद 06 महीने तक हर महीने 1270/-₹.
की राशि प्रदान की जाएगी. इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम नरेश कुम्हार, सीसी रंजना देवी, रेखा कुमारी, हरीश, ब्राह्मणी कैरा, जीसीआरपी बिनीता गुप्ता,आशा कुजूर, मीना देवी, जानकी महतो, एफ़टीसी नारायण क़ायम, बिरसा सहित प्रखंड के सभी पंचायत के युवा, युवती उपस्थित रहे.