मनोहरपुर-झामुमो प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन सह कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न.


मनोहरपुर : मनोहरपुर स्थित मनीपुर आमबागान में शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन सह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ झामुमो नेता प्रभारी सह जिला संयोजक मंडली के सदस्य रंजित यादव की अगुवाई में संपन्न हुई. जिसमें पार्टी संगठन को सशक्त बनाने समेत पार्टीहित में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रूप में जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम, जिला संयोजक सदस्य राहुल आदित्य एवं जिला संयोजक सदस्य दीपक कुमार प्रधान उपस्थित थे. वहीं झामुमो नेताओं की उपस्थिति में प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन सचिव व उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव सहित अन्य पदो के लिए प्रखंड के 15 पंचायत कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों की रायशुमारी ली गई.
मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के कद्दावर पांच लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है.इसके अलावा अन्य पदों पर भी पार्टी के कार्यकर्त्ताओ ने अपनी दावेदारी पेश की हैं. पार्टी पर्यवेक्षकों ने कहा कि अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए कईयों ने अपनी दावेदारी पेश की है. लिहाजा पार्टी सांगठनिक पदों की सूची केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी. जिसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगी .जो पार्टी हित में सर्वमान्य होगा.
इस मौके पर जल जंगल जमीन के आंदोलनकारी सह वरिष्ठ झामुमो नेता अशोक वर्मा, लगुड़ा देवगम, प्रकाश हेंब्रोम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज महतो, बामिया मांझी, बंधना उरांव, किशोर खलखो, मानुऐल बेक,अजहर अली, चंचल रवानी चीकू, भातुराम सांडिल,अशोक बांदा, मुकेश रजक, रमेश तिर्की,अमर महतो,अमित खलखो, संतोष पांडे, विनोद सिंह, इरुश खाखा, राजेश सांडिल, सुरेश मांझी, मो.उमर,पूजा कुजूर, रानी कच्छप सहित सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थकगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा