मनोहरपुर - रामनवमी महासमिति की बैठक मंगलवार 18 मार्च को होगी.
मनोहरपुर : रामनवमी सह चैत्र नवरात्र की पूजा के भव्य आयोजन को लेकर नवदुर्गा रामनवमी महासमिति की एक बैठक दिनांक 18 मार्च 2025 दिन मंगलवार को संत नरसिंह आश्रम परिसर में आयोजित की गई है. इसकी जानकारी देतें हुए महा समिति के अध्यक्ष प्रकाश लाल साह ने बताया की बैठक संत नरसिंह आश्रम परिसर में शाम 4 बजे से होगी. जिसमें रामनवमी व चैत्र नवरात्र पूजा धूमधाम से मानाने पर चर्चा की जाएगी. साथ ही कमिटी का पूनर्गठन कर अन्य निर्णय भी लिए जायेंगे. वहीं अध्यक्ष श्री साह ने इस बैठक को सफल बनाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है.