गोइलकेरा-सीटीडी चाईल्ड फण्ड संस्था की ओर से, गोइलकेरा में 20 आंगनबाड़ी केंद्र एवं 10 स्कूलों में शिक्षण सामग्री का हुआ वितरण.
मनोहरपुर / गोइलकेरा : गुरुवार को गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुईड़ा भवन में CT.D. child fund संस्था के तत्वावधान में कुईड़ा और कदमडीहा पंचायत अंतर्गत 20 आंगनबाड़ी केन्द्र और 10 स्कूलों के बीच शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप गोहलकेरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार उपस्थित हुए.इस वितरण कार्यक्रम के दौरान विवेक कुमार ने कहा जिस प्रकार CTD child fund संस्था द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. यह काफी सराहनीय है. संस्था लोगों के बीच एक कड़ी का कार्य करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाती है. जिससे हम सभीकी निम्मेदारी काफी महत्वपूर्ण है. अतः हमसबको एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपने समाज और देश का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना चाहिए. वहीं इस मौके पर गोइलकेरा प्रखंड आंगन बाड़ी की पर्यवेक्षिका सीमा मुखी, पंचायती राज पदाधिकारी लालु हेम्ब्रम, बीआर पी किशोर महतो, आंगनबाडी सेविकाएं एवं शिक्षक सहित संस्था के जॉन लकड़ा, सिलास पुरती, अभिजीत सामन्ता, अनिल कुमार गोय, अमिती पुरती, रामराई बोयपाई सहित संस्था के सामुदायिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.