मनोहरपुर-ग्राम बरंगा के तीन छात्र, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में हुए सफल.
मनोहरपुर : नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा 2025 में मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरंगा के तीन छात्रों को भारी सफलता मिली है. छात्रों की इस सफलता से विद्यालय का नाम रौशन हुआ है. कृतीषा महतो,सोनाली महतो दोनों ही मनोहरपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरंगा के छात्र हैं. वहीं वरुण हेंब्रोम उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बरंगा (मुंडा टोला) के छात्र हैं. इस सफलता को लेकर तीनों ही छात्रों ने विद्यालय के शिक्षकों के अलावा गांव के एक कोचिंग संस्था को इसका श्रेय दिया है. वहीं संस्था के प्रति छात्रों ने आभार व्यक्त करते हुए इसे तीन वर्षों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया है.