मनोहरपुर/छोटानागरा-सारंडा के दिकूपोंगा और हतनाबुरु जंगल में, 5-5 किलोग्राम का दो आईईडी बम बरामद, बम निरोधक दस्ते की मदद से किया विनष्ट.
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा,छोटानागरा थाना क्षेत्र के दिकूपोंगा और हतनाबुरु के बीच जंगल से पुलिस और सुरक्षा बलों ने 5 - 5 किलोग्राम के दो आईईडी बम बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए पश्चिम सिंहभूम जिला के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध विगत 4 मार्च से छोटानागरा और जराइकेला थाना क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज दिनांक 30:03:2025 दिन रविवार को उक्त क्षेत्र के जंगल से पुलिस और सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से पूर्व में लगाए गए 5 - 5 किलोग्राम के दो आईईडी बम को बरामद किया गया. वहीं जिला पुलिस व सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद आईईडी बम को मौके पर ही बम निरोधक दस्ता की मदद से विनष्ट कर दिया गया है. इस दौरान नक्सलीयों के विरुद्ध में जिला पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है.