आधुनिक तकनीक से खेती करें किसान,सरकार उपलब्ध करा रही है 90% प्रतिशत सब्सिडी में कृषि उपकरण:

जगत मांझी मनोहरपुर में किसान समृद्धि योजना के तहत विधायक ने किया 24 सोलर चालित पंपसेट का वितरण.
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को कृषि विभाग सह आत्मा की ओर से एक दिवसीय कृषि कार्यशाला सह किसान समृद्धि योजना के तहत कृषि उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के किसान भाईयों एवं किसान मित्रों ने हिस्सा लिया. इस कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जगत मांझी भी उपस्थित थे. इस मौके पर कार्यशाला में आये किसान और किसान मित्रों को संबोधित करते हुए विधायक ने खेती कार्य के लिए आधुनिक तकनीक व् वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित किया. ताकि फसल का उत्पादन जल्द व दोगुना हो सके. उन्होंने कहा हमारा देश कृषि प्रधान देश है.कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार संसाधन और वेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है. वहीं विधायक श्री मांझी ने देश के बड़े उद्योगपति और सेलिब्रिटी का उदाहरण देते हुए कहा कि आज ये लोग ब्यवसायिक ढंग से रुचि ले कर कृषि के कार्य में लगे हुए है. इस मौके पर विधायक जगत मांझी के हांथो किसान समृद्धि योजना के तहत 24 किसानों के बीच 90% प्रतिशत अनुदानित मूल्यों पर (टू-एचपी) सोलर चालित पंपसेट उपकरण का वितरण किया गया. वहीं बीडीओ शक्तिकुंज एवं प्रखंड कृषि तकनीकी पदाधिकारी राजीव रंजन ने आधुनिक तकनीक से खेती करने के लिए किसानों को जानकारी देते हुए कृषि कार्य में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया.साथ ही कृषि उत्पादन में वृद्धि के लिए भूमि को उर्वरा बनाये रखने के संबंध में जानकारी दी. इस कार्यशाला में सीओ प्रदीप कुमार,पीआरओ सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाढ़ा.प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी बसंत लागुरी,बीटीएम प्रशांत कुमार,बीटीएम चंद्रशेखर कुमार सहित काफी संख्या में प्रखंड के किसान भाई एवं किसान मित्र उपस्थित रहे

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.