मनोहरपुर-रेलवे फाटक के बूम के चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल, रेलवे ओवर ब्रिज नहीं होने से हुआ हादसा.

लोगों में रेल प्रशासन व् राज्य सरकार के प्रति भारी नाराज़गी.मनोहरपुर : वीती गुरुवार देर शाम मनोहरपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग फाटक के बूम के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. घायल महिला 35 वर्षीय पार्वती खलखो मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरला की रहने वाली है. इस घटना के बारे पीड़ित महिला ने बताया कि वे लोग चाईबासा से आ रहे थे. इसी दौरान मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप वहां पहुंचने पर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद होने लगा. तभी बाइक चला रहे उसके बेटे ने रेलवे क्रॉसिंग के भीतर घुस गया. तभी बाइक क्रॉसिंग को पार करने के दौरान बंद हो रहे फाटक की बूम से बाइक के पीछे बैठी महिला के सिर पर लग गया. जिससे वह गिर पड़ी और जमीन में रगड़ाने से उस महिला का जबड़ा गंभीर रूप से कट गया. वहीं घायल महिला को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक लेकर आए जहां उसका इलाज किया गया. उल्लेखनीय है कि रेल प्रशासन और राज्य सरकार के उदासीन रवैए की वजह से तमाम अहर्ताओं को पूरा करने के बावजूद मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अभी तक ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं हो सका है. जिसके चलते यहां से होकर आवाजाही करनेवालों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं क्रॉसिंग का फाटक बंद होने के समय आए दिन जल्दबाजी में एक छोर से दूसरे छोर तक आवाजाही के दौरान लोगों को हादसों का भी शिकार होना पड़ता है. बावजूद रेल प्रशासन व् राज्य सरकार रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है. और नाही इस पर कोई ध्यान दे रही है. इससे लोगों में रेल प्रशासन और राज्य सरकार के प्रति काफी रोष व्याप्त है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.