मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर पारिजातेश्वर बनमाली मंदिर समिति की हुई बैठक, रंजित यादव बने अध्यक्ष व नीलू नाग सचिव .
मनोहरपुर : रामनवमी को लेकर पारिजातेश्वर बनमाली मंदिर समिति की एक बैठक वीती शनिवार को मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया. जिसमें गत वर्ष के आय- व्यय का ब्यौरा देतें हुए आगामी रामनवमी के उपलक्ष्य पर रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मानाने का निर्णय लिया गया. साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति का पूनर्गठन किया गया. इसके लिए सर्वसम्मति से रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष के रूप में रंजित यादव का चयन किया गया. तथा उपाध्यक्ष पद पर संजय यादव व भोला राठौड़ एवं सचिव पद के रूप में नीलू नाग,गोपाल शाह और सह सचिव अमन यादव व कुशल गुप्ता को बनाया गया. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए सुनील जायसवाल और समिति के संरक्षक पद पर श्रवण यादव का चयन किया गया. समिति के अखाड़ा संचालक के रूप में अरविंद लोहार,सुशील सिंह,गणेश नाग,गणेश सिंह व मुकेश यादव के नाम की घोषणा की गई.