मनोहरपुर- रंजित यादव को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बनाये जाने की ख़ुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर.


मनोहरपुर :मनोहरपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बनने पर रंजित यादव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी एवं केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सूबे के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को और झामुमो केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडेय जी एवं पश्चिमी सिहंभूम जिला संयोजक मंडली को दिल से आभार प्रकट करता हूँ, और मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, इस पर खरा उतरने का दिलाया भरोसा.साथ ही पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए क्षेत्र के जनहित एवं संगठनहित मे उपयोग करूंगा ,साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहे जन कल्याणकारणी योजनायों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सतत प्रयास करूंगा.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.