मनोहरपुर-सीडीपीओ मेविस मुंडू ने,आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं के संग की समीक्षा बैठक.
मनोहरपुर : बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में गुरुवार को सीडीपीओ मेविस मुंडू की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सारंडा सहित मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने हिस्सा लिया. जिसमें कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही संबधित योजनाएं जैसे पोषण ट्रेकर योजना से लाभार्थियों को जोड़ने एवं प्रधानमंत्री मातृ बंदना योजना को शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं को जानकारी दी गई. वहीं सीडीपीओ मेविस मुंडू ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल में उतारने का दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत लाईलोर मुंडा टोला,लाईलोर गार्ड टोला,कुसुमडीह,तिरला(ए),चट्टानपानी एवं सोनपोखरी कुल छह आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अनुमोदित व जिला से चयनित पांच आंगनबाड़ी सहायिका एवं एक आंगनबाड़ी सेविका को सीडीपीओ मेविस मुंडू ने अपने हांथो चयन पत्र का वितरण किया.इस मौके पर बाल विकास परियोजना के लेखापाल मार्टिन मुर्मू,एलएस ज्योत्सना हांसदा,रौशनी तिर्की समेत काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित थीं.