मनोहरपुर-डिग्री कॉलेज में छात्रों ने की बैठक,कॉलेज इकाई का हुआ गठन.

मनोहरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मनोहरपुर इकाई द्वारा बुधवार को कॉलेज परिसर में एक बैठकर छात्र नेता दुर्गा बोदरा की अध्यक्षता में हुई . वहीं बैठक में उपस्थित छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं समेत कॉलेज इकाई का गठन किया गया. सर्वसम्मति से कॉलेज इकाई के अध्यक्ष के रूप में गोविन्द कच्छप एवं कॉलेज मंत्री के रूप में मो.आनंद के नाम की घोषणा की गई. इस मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी महतो ने कहा कि कॉलेज की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए ही कॉलेज इकाई का गठन किया गया है. और आने वाले समय में कॉलेज की अन्य समस्याओ को मिल-जुलकर सुलझाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा की कॉलेज के विभिन्न मांगो के समर्थन में हमारा आंदोलन जारी रहेगा. चुंकी हमारी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के 10 दिनों के आश्वासन के बावजूद हमलोगों ने कॉलेज की तालाबंदी खोला है. यदि 10 दिनों के भीतर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो कॉलेज में पुनः आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा. इस मौके पर धन कुमार सिंह,ज्योतिष भुइया,मोहित महतो,बिनोती महतो,ज्योति मुस्कान सहित छात्र-छात्रायें शामिल थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.