मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर महासमिति की हुई बैठक, प्रकाश बने अध्यक्ष व सौरभ सचिव .

मनोहरपुर : रामनवमी को लेकर महासमिति की बैठक वीती मंगलवार को संत नरसिंह आश्रम प्रांगण में हुई. बैठक में गत वर्ष के आय- व्यय का ब्यौरा देतें हुए आगामी चैत्र नवरात्र, रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मानाने का निर्णय लिया गया. साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कमिटी का पूनर्गठन किया गया. जहां सर्वसम्मति से कमिटी का संरक्षक अरविन्द कुमार गुप्ता,राकेश गुप्ता,राजेश हरलालका, नागेश्वर राय,चंडी प्रसाद हरलालका,सुमित साह, बसंत हरलालका को बनाया गया. वहीं संयोजक दिलीप अग्रवाल,मुकेश हरलालका,रजनीश साह को बनाया गया. जबकि अध्यक्ष के रूप में प्रकाश लाल साह का चयन किया गया. वहीं सौरभ साह को सचिव बनाया गया. संजय सिंह,आशीष राय,विकाश डागा,भोला साह,मुन्ना राय,व दिनेश पोद्दार को उपाध्यक्ष बनाया गया. सह सचिव के रूप में निखिल साह,अमन साह,शिवम् थेबेड़िया,आकाश गुप्ता, शुभम पटेल,सौरभ पाठक,दीपक यादव,रोहित साहू,रुपेश ठाकुर, कुमार सौरभ,आकाश साह,शरद हरलालका का चयन किया गया. वहीं विजय सिंह को महासमिति का कोषाध्यक्ष बनाया गया. हर्षित राय व विक्रम सिंह को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. रवि साह को अखाड़ा गुरु बनाया गया. और प्रतिदिन चलने वाले अखाड़ा संचालनकर्त्ता के रूप में जुगनू ठठेरा,राजू ठठेरा को बनाया गया.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.