गोईलकेरा-बाल विवाह निषेध के तहत बच्चों ने निकाली जनजागरूकता रैली, इसके प्रति लोगों को किया जागरूक.
मनोहरपुर : गोईलकेरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में रविवार को चाइल्ड फंड इण्डिया के तत्वाधान में बाल विवाह निषेध के मद्देनजर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें गोईलकेरा प्रखण्ड अंतर्गत कुईड़ा पंचायत के दो गाँव कुड्ड़ा और गोताम्बा एवं कदमडीहा पंचायत के दो गाँव ईचाहातु और पताहातु में कुल 400 बच्चों के द्वारा बाल विवाह के संदर्भ में एक विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने हाथों में स्लोगन युक्त बोर्ड और टोपी लगाकर समाज में बाल विवाह जैसे कुप्रचा पर गगनचुम्बी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान संस्था के 40 कार्यकत्ती समेत काफी संख्या में बच्चे और ग्रामीण मौजूद रहे.llll