मनोहरपुर-डेढ़ घंटे की बारिश से मार्ग हुआ जलमग्न, लोगों को चलना हुआ दूभर.
शहर में बिजली के तार टूटने से,बिजली आपूर्ति ठप्प.पांच घंटे के बाद बिजली आपूर्ति बहालमनोहरपुर : मनोहरपुर अंचल व आस-पास क्षेत्र में शुक्रवार शाम लगभग डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया.शहर के मुख्य बाज़ार मार्ग, हॉस्पिटलमार्ग ,बीस खोली मार्ग, गोपी चौक, देवी मंदिर रोड व आसपास सड़क में भारी जलजमाव से लोगों का चलना दूभर हो गया. वहीं इस बारिश से जलजमाव होने से सड़क पूरी तरह कीचड़मय व् तालाब में तब्दील हो गया.जिससे विशेष कर पैदल चलने वाले लोगों को अपनी राह बदलनी पड़ी. वहीं इस दौरान तेज हवायें व बारिश से बिजली की तार टूटने से मनोहरपुर शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. वहीं बिजली विभाग कर्मियों ने बिजली तार को दुरुस्त करने के बाद करीब पांच घंटे के बाद पुनः बिजली आपूर्ति बहाल की गई.जिससे लोगों को काफ़ी राहत पहुंची है.