मनोहरपुर - ईद व सरहुल को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की किया अपील.

मनोहरपुर : मनोहरपुर में ईद व सरहुल का त्योहार को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. शनिवार को बीडीओ शक्तिकुंज के नेतृत्व में पुलिस के अधिकारी व जवानों ने शहर में ईद व सरहुल पर्व के पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान बीडीओ शक्तिकुंज, सीओ प्रदीप कुमार,पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार खाखा भी मौजूद रहेयह फ्लैग मार्च मनोहरपुर थाना चौक से शुरू हुआ और मनोहरपुर शहर के मुख्य मार्ग,बाजार,चौक चौराहों व आस-पास समेत कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिस बल ने स्थानीय लोगों से ईद और सरहुल का त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार: बीडीओ शक्तिकुंज.बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि ईद और सरहुल खुशियों का त्योहार है. इसे आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को देने को कहा. इस दौरान विधिव्यवस्था के मद्देनजर शहर में हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. कहा कि इस दोरान प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी.अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. वहीं उन्होंने शहरवासियों से ईद और सरहुल त्योहार को पारंपरिक और शांतिपूर्ण तरीक़े से मनाने की अपील की गई है. साथ ही शहर वासियों को विशेष रूप से निजी घरों के निर्माण के लिए सड़क पर रखे गए सामानों को अविलंब हटाने का आदेश दिया. इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बीडीओ शक्तिकुंज,सीओ प्रदीप कुमार,पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार,थाना प्रभारी अमित कुमार खाखा,पीआरओ राजेंद्र बाढ़ा,एसआई मयंक कुमार,एसआई राजेश कुमार यादव, एसआई अभिमन्यु प्रसाद, एसआई गणेश प्रसाद,एएसएआई जितेंद्र कुमार मिश्रा,एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह समेत पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.