चांद की रोशनी में खुशियों का पैग़ाम आया, ईद का त्योहार फिर से मुस्कान लाया. मिलके गले सब मुबारकबाद दे प्यार से, दुआओं से भर जाए हर दिल बहार से.: -“ईद मुबारक”

मनोहरपुर-ईद - उल - फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में अमन खुशहाली की दुआएं की गई.


मनोहरपुर: सोमवार को ईद - उल - फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया .सैंकड़ो की संख्या में सुबह मुस्लिम समुदायों ने मस्जिद और ईदगाह पहुंचकर ईद की नमाज अदा की गई, देश में अमन और भाईचारे की दुआ मांगी गई.जामा मस्जिद में हाफिज मो0 अमीर हसन ने ईद की नमाज अदा कराई.हाफिज मो0 अमीर हसन ने लोगों को ईद - उल - फितर की महत्व बताई.उन्होंने बताया कि पवित्र रमजान के महीने में कुरान शरीफ की आयतें इस दुनियां मे आईं थी, जिनको रमजान के महीने में पढ़ा जाता है.इस त्योहार की सबसे बड़ी विशेषता फितरा और जकात संपत्ति का कुछ हिस्सा निकालकर असहायों और गरीबों के बीच वितरित कर उन्हें मदद करना है.ईद की नमाज अदा होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी.और घर जाकर अपने परिवार के बीच खुशियां बांटी, मित्रों, संबंधियों के घर जाकर ईद की मुबारक दी, बच्चों में ईद को लेकर काफी उत्साह है.विदित हो कि रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं और सच्चे मन से अल्लाह की इबादत करते हैं, रमजान के पवित्र महीने की तीसवें रोजे के दिन मे ईद का पर्व मनाया जाता है.यह पर्व त्याग धैर्य और भाईचारा को मजबूत करता है.सामाजिक कार्यकर्ता सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व पर जिले वासियों को बधाई व शुभकामना दिया है.इस मौके पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार खाखा,मजिस्ट्रेट दल-बल के साथ सुरक्षा में तैनात रहे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.