मनोहरपुर-गिंडुंग में सुसुन डुरुंग समिति गिंडुंग सह मुंडारी समाज के तत्वावधान में बाहा मिलन समारोह आयोजित,
मनोहरपुर : गिंडुंग में सुसुन दुरंग समिति गिंडुंग सह मुंडारी समाज के तत्वावधान में देशाउली पूजा बाहा पर्व सह मिलन समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने इस अवसर पर शिरकत किया. स्थानीय लोगों ने मुख्य अतिथि रंजित यादव का परंपरागत तरीक़े से स्वागत किया. इस अवसर पर मांदर की थाप पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ग्रामीणों के साथ जमकर नृत्य का आनंद उठाया. इसके पूर्व उन्होंने सरना स्थल पर माथा टेका और क्षेत्र एवं क्षेत्र के लोगों की सुख, शांति और वैभव की मंगलकामना की.उन्होंने पर्व के महत्व के बारे में बताया. कहा कि प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के अलावा यह महापर्व सामाजिक एकता का भी प्रतीक है. यह पर्व सामाजिक बंधन को प्रगाढ़ बनाता है. प्रकृति के साथ जुड़ाव और लगाव हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. हमारी संस्कृति हमें प्रकृति से जुड़कर रहने और सदैव इसका संरक्षण करने की प्रेरणा देती है. कहा कि दुनिया भर के लोग आज पर्यावरण को बचाने के तरीके ढूंढ़ रहे हैं. प्रकृति की रक्षा और उसकी पूजा करना हमारी सदियों पुरानी गौरवशाली परंपरा है. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मनोहरपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बनाये जाने पर उनको बधाई व शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक प्रमुख शंकरसिंह मुंडारी,पंचायत समिति सदस्य सह अध्यक्ष तारा सोय,अध्यक्ष दंसर सोय,उपाध्यक्ष बुधराम सोय,सचिव-दुर्गा मुंडारी,उपाध्यक्ष-गौरी देवी,सचिव- सरोज सोय,बालकृष्ण मुण्डारी,लक्ष्मण सोय,ग्राम मुंडा रामचंद्र हेम्ब्रोम समेत काफी संख्या में पारंपरिक भेषभूसा में आदिवासी समाज की महिलायें,पुरुष,युवक,युवती व बच्चे उपस्थित थे.