रामनवमी को लेकर तैयारी शुरू, शहर भर में लहरायेगा महावीर झंडा.

मनोहरपुर : संत नरसिंह आश्रम श्री श्री रामनवमी अखाड़ा महासमिति के तत्वावधान में आगामी रामनवमी के उपलक्ष्य पर भव्य शोभायात्रा व आकर्षक झांकी निकाले जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसको लेकर शहर भर में महाबीर झंडा लहराये जाने को लेकर महासमिति की ओर से तैयारियां चल रहीं हैं.उल्लेखनीय है की श्रीश्री रामनवमी अखाड़ा महासमिति देश आजाद के बाद अपने स्थापना काल से ही प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर रामनवमी जुलूस निकालते आ रही है. समय के साथ-साथ शहर का विस्तार हुआ तो आज महासमिति के नेतृत्व में कई अखाड़ा समिति जैसे महाबीर मंडल अखाड़ा समिति,बनमाली पारिजातेश्वर अखाड़ा समिति, मणीनाथ शिव मंदिर अखाड़ा समिति,अंजनी पुत्र बजरंग अखाड़ा समिति इन तमाम अखाड़ा समितियां महासमिति में समाहित होकर एक साथ जुलूस निकालने का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जा रहा है. वहीं रामनवमी जुलूस निकालने के पूर्व शहर के विभिन्न मंदिरों में महावीर झंडा की पूजा-अर्चना की जायेगी. मंदिर में महावीर झंडा को लहराया जायेगा. शाम चार बजे संत नरसिंह आश्रम परिसर स्थित महासमिति अखाड़ा से विभिन्न अखाड़ा समितियों के खेलाड़ियो के द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए झांकी के साथ भव्य आकर्षक जुलूस निकाला जायेगा. जो शहर के प्रमुख एवं विभिन्न चौक चौराहों से होकर पुनः शोभायात्रा जुलूस संत नरसिंह आश्रम परिसर में पहुंच कर संपन्न होगी.शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस संपन्न कराने में समिति के सदस्य जिम्मेदारी निभाएंगे : सौरभ साह. संत नरसिंह आश्रम श्री श्री रामनवमी आखाड़ा महासमिति के सचिव सौरभ साह ने बताया कि नए अंदाज में रामनवमी के दिन खेल व कतरतबों का हैरत अंगेज प्रदर्शन होगा. तमाम रामनवमी अखाड़ा समितियों के सदस्यों के द्वारा नए अंदाज में आकर्षक करतब की तैयारी कर रहे है. प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी नरसिंह आश्रम महासमिति,बनमाली पारिजातेश्वर मंदिर अखाड़ा समिति,मानिनाथ बाबा व महावीर मंडल अखाड़ा द्वारा करतब व झांकी प्रस्तुत किया जायेगा. चुंकी इस बार भी बेहतर खेल का प्रदर्शन होगा. तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का जुलूस निकलेगी. इसको लेकर कमेटी के तमाम सदस्य अपनी जिम्मेवारी को निभायेंगे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.