जराइकेला-समठा में जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारा. हांथीयो के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत.
मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. जराइकेला थाना क्षेत्र के समठा में वीती रविवार देर रात जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर मौत के घाट उतार दिया है. मृत व्यक्ति 36 वर्षीय काडु जोजो जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समठा का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक़ बीती देर रात एक जंगली हाथी ने मृत व्यक्ति काडु जोजो के झोपडीनुमा घर पर हमला कर दिया. उस वक्त घर पर सभी लोग सो रहे थे. सोये हुए अवस्था में हांथी के हमले से घर के मुखिया काडु शिकार हो गए. उस हाथी ने उसे सुंढ से लपेट कर उसे जमीन पर पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह जराइकेला वन विभाग कार्रवाई में जुट गई है. रात में हांथी के इस हमले से काडु की पत्नी व बच्चे किसी तरह घर से भाग कर अपनी जान बचाई .पति के मौत से पत्नी व उनके बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं जंगली हांथियों के खौप से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.