रंजीत यादव मनोहरपुर व ,सिलिबिरियुस आनंदपुर प्रखंड के बने अध्यक्ष, पार्टी हाई कमान के प्रति दोनों अध्यक्षों ने अपने दायित्वों पर खरा उतरने का जताया भरोसा.
पार्टी संगठन को मज़बूती प्रदान करने एवं नीति सिद्धांतो को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प. मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष पद पर पार्टी हाई कमान ने अपना अंतिम निर्णय लेते हुए वरिष्ठ झामुमो नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं मनोहरपुर भाग (2) के जिप सदस्य रंजीत यादव को झामुमो पार्टी का मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. वहीं झामुमो जिला संयोजक मंडल के वरिष्ठ सदस्य सोनाराम देवगम ने पत्र जारी करते हुए रंजीत यादव समेत अन्य विभिन्न प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों के नाम जारी किए. साथ ही मनोहरपुर प्रखंड के उपाध्यक्ष के रूप में प्रकाश हेमब्रम,फैलीक्स टोप्पो जॉन बडिंग और प्रखंड सचिव के रूप में किशोर खलखो आदि का चयन हुआ.वहीं सिलिबिरियुस तिर्की को आनंदपुर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि उपाध्यक्ष में कौशल भुइया,श्रीयुस लुगुन,संजय धंवार को बनाया गया है. साथ ही राजू सिंह को (आनंदपुर) झामुमो प्रखंड सचिव बनाया गया है. मनोहरपुर प्रखंड में रंजित यादव व आनंदपुर प्रखंड में सिलबिरियुस तिर्की को नव नियुक्त झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने से जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है. वहीं दोनों ही नवनियुक्त अध्यक्षों ने पार्टी हाई कमान को इसके लिए आभार जताया है. तथा सांगठनहित कार्य में ख़रा उतारने का भरोसा दिलाया है. साथ ही उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं नीतिगत सिद्धांतो को जन-जन तक पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लिया है.