मनोहरपुर में क्षमता विकास पर ग्राम पंचायत स्थायी समिति की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित.
गांव के विकास में जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान. बीडीओ: शक्तिकुंज.मनोहरपुर : प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग की ओर से क्षमता विकास संबंधी गतिविधियों में सहयोग हेतु ग्राम पंचायत के वार्ड अध्यक्षों का आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यशाला बिडियो शक्तिकुंज की अध्यक्षता में हुई. वहीं प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य रूप से पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति, निर्माण एवं विकास समिति, संचार एवं अधोसंरचना समिति, कृषि, सहकारिता, सार्वजनिक सम्पदा पूर्व तद्योग समिति, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा वन एव वन एवं पर्यावरण समिति, महिला, शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति, ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्ष, सभी मुखिया, पंचायत सचिव व वार्ड सदस्यों ने भाग लिया.मनोहरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज ने कहा कि गांवों के विकास में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान रहता है. चुंकी गांवों की समस्याओं से वे भलीभांति अवगत होते हैं. तथा सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं को धरातल पर पूर्ण करवाने में सहयोग अगर किसी का होता है तो उस गांव के प्रत्येक ग्रामीणों को इसका लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि लोगों के आपसी तालमेल से ही गांव में सरकार की योजनाओं को पूर्ण कराने में मदतगगर साबित होते हैं. ताकि पंचायत जनप्रतिनिधि अपने गांवों में विकास कार्य को गति प्रदान करते हुए अपने गांव को एक आदर्श गांव बनाएं. इस मौके पर प्रखंड कॉर्डिनेटर क्षितिज ओड़ेया,मास्टर ट्रेनर अंजू बरवा,शशांक विक्रम,अंजली साहू समेत पंचायत जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.ग्राम पंचायत कार्य योजना बजट के बारे दी जानकारी.इस दौरान मास्टर ट्रेनर अंजू बारवा ने सामान्य प्रशासन समिति, निर्माण एवं विकास समिति, संचार एवं अधोसंरचना समिति, कृषि, सहकारिता, सार्वजनिक सम्पदा एवं उद्योग समिति, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा वन एवं पर्यावरण समिति, महिला, शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति, ग्राम रक्षा समितियों के कार्य क्षेत्र, कार्य और कर्तव्य, सामाजिक रूप से पिछडे तथा समाज के विकलांग वर्गों का विकास, कृषि, मत्स्य पालन, खेलकूद तथा श्रम सार्वजनिक सम्पदा व उद्योग से संबंधित कार्य, ग्राम पंचायत के प्रशासन की स्थापना और सेवाओं, ग्राम पंचायत में निर्माण का अनुमोदन, बजट, लेखा, कराधान तथा अन्य वित्तीय विषय, भूमि निकास तथा संरक्षण, खाद एवं एवं नागरिक आपूर्ति, राजस्व, पंचायत के अपने क्षेत्रीय सीमाओं की योजना, प्रबंधन, कार्यान्वयने आदि जानकारी दी गई. वहीं इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बीडीओ शक्तिकुंज,ब्लॉक कोआर्डिनेटर क्षितिज ओड़ेया,मास्टर ट्रेनर अंजू बारवा,शशांक विक्रम,अंजलि साहु सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया, समितियों के अध्यक्ष, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित रहे.