मनोहरपुर स्थित हेलीपेड पर नक्सल प्रभावित सारंडा में, जवानों को लाने ले जाने हेतु,दो बार हेलीकॉप्टर को उतारा गया.

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के घोर नक्सल प्रभावित सारंडा में मंगलवार को बीएसएफ का हैलीकॉप्टर मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे अवस्थित हेलीपेड में क्रमशः दो बार उतारा गया. इस दौरान सुरक्षा बल के एक दर्जन से ज्यादा जवानों को लाया और तिरिलपोसी ले जाया गया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात मनोहरपुर के एसडीपीओ जयदीप लकड़ा, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, थाना प्रभारी अमित खाखा, एसआई मयंक प्रसाद और सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे. वहीं पदाधिकारीयों ने इस संबध में सुरक्षा की दृष्टि से कुछ भी बताने से परहेज किया. किंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में सारंडा में नक्सलियों के विरोध में जिला पुलिस व सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. बावजूद सर्च अभियान के दौरान सारंडा के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में आईईडी की बरामदगी और आईईडी विस्फोट में सुरक्षा बलों को हुए क्षति की वजह से हेलीकाप्टर के माध्यम से जवानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया गया है. इधर सूत्र बताते हैं कि सारंडा क्षेत्र के इलाकों में भारी संख्या में नक्सलियों की गतिविधि बढ़ गई है. इसे देखते हुए जिला पुलिस और सुरक्षा बल भी हजारों की तादाद में मुस्तैदी के साथ नक्सलियों के विरोध में लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं. इस शह-मात के खेल ने सारंडा वनग्राम क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं आनेवाले दिनों में किसी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र के लोगों और प्रशासनिक हलकों के बीच माथे पर चिंताएं बढ़ा दी हैं.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

मनोहरपुर-ग्राम बरंगा के तीन छात्र, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में हुए सफल.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.