-:।। वंदे वांछितलाभाय चंद्राधकृतशेखरम।वृषारुदां शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम।।:

मनोहरपुर-चैत्र नवरात्र पर मां नवदुर्गा का सजा दरबार, कलश स्थापन कर मां शैलपुत्री पूजी गई.
मनोहरपुर : चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में मनोहरपुर अवस्थित सिंहवाहिनी मां नयदुर्गा का दरबार सज धज कर तैयार है.चैत्र वासंतिक नवरात्र पूजा अनुष्ठान के प्रथम दिन रविवार को देवी मां नवदुर्गा का पूजा अनुष्ठान सह कलशघट का विधिवत स्थापन किया गया.तथा देवी मां नवदुर्गा का प्रथम दिवसीय स्वरूप देवी मां शैलपुत्री की विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया.इस दौरान सिंहवाहिनी नवदुर्गा मंदिर में देवी नवदुर्गा के दर्शन पूजन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.वहीं भक्ति भाव में लीन माता के भक्तों ने पूजा अर्चना कर अपने स्वजनों की सुख शांति व् समृद्धि की कामना किया.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार