मनोहरपुर-हो समाज का मागे मिलन सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजीत.

मनोहरपुर : मनोहरपुर स्थित मनीपुर आमबागान में रविवार को आदिवासी हो समाज महासमा समिति मनोहरपुर के तत्वावधान मे मागे मिलन सह सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी हो समाज महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष नरेश देवगम, विशिष्ठ अतिथि के रूप में केन्द्रीय संगठन सचिव सुभाष बारी, केन्द्रीय कीड़ा सचिव सुजित कलुंडिया एवं हो समाज के मनोहरपुर विधान सभा स्तरीय प्रखंड हो समाज समिति के पदाधिकारीगण उपस्चित थे. समारोह का उद्घाटन भगवान बिरसा मुंडा एवं वारंग क्षिति के ओत गुरु लोको बोदरा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा किया गया, इसके पूर्व मुख अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों का आयोजनकर्त्ता हो समाज प्रखंड समिति मनोहरपुर को और से पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर हो, समाज की महिलाये, पुरुष व युवा, युवतीचा ने पारंपरिक भेषभुषा में शामिल हुए .साथ ही ढोल, न‌गाड़े, मांदल के थाप पर जमकर नृत्य का आनंद उठाया.इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष नरेश देवगम ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला आदिवासी हो बहुसंख्यक जिला है. झारखंड राज्य बनने के बावजूद हो समाज के लोग आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर हैं. उन्होने शिक्षा पर जोर देते हुए समाज के युवाओ को शिक्षित होने की आवश्यकता पर बल दिया .साथ ही अपनी विरासत व सामाजिक संस्कृति की रक्षा करने एवं नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की. इसमे लिए समाज के बुद्धिजीवियों एवं समाज के लोगों को आगे आने को कहा. साथ ही उन्होंने समाज के लोगों को जागरूक करने एवं ‌समाज की चट्टानी एकता पर विशेष जोर दिया. इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा वारंग क्षिति लीपी ज्ञान अर्जित कर रहे समाज के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य आयोजन कर्त्ता मनोहरपुर प्रखंड हो समाज के अध्यक्ष मनोज कुमार चंपिया,सचिव नीमा लुगुन,उपाध्यक्ष,अनिता अंगरिया,कोषाध्यक्ष,युगल किशोर हेम्ब्रोम,सह सचिव बालकृष्णा हेम्ब्रोम,शिक्षा सचिव,अविनाश बडिंग,संस्कृति सचिव श्यामधन पुरती,खेल सचिव बलराम सुरीन,धर्म सचिव मरसल गुड़िया,संगठन सचिव विश्वजीत सामद,मोटाई सिदु,अजित चाम्पिया,सलाहकार सचिव राजा सुरीन,इन्द्रजीत साम्ब,रामेश्वर किम्बों,बुधलाल कोड़ा,सदस्य सुनील हेम्ब्रोम ,अनिमा हेम्ब्रोम,मानसिंह चाम्पिया,राजबो होनहागा,कुदा चम्पिया,लक्ष्मी बहान्दा,जयपाल सुरीन,सुरेश सुम्बुरुई,जोहन गुड़िया व प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवग़म,मुखिया सुशीला संवैया,मुखिया ओनामी कोड़ाह, एव गोइलकेरा हो समाज के अध्यक्ष पातोर जोंको,सोनुवा अध्यक्ष जोटो सुरीन सहित हजारों की संख्या में हो समाज के लोग उपस्थित रहे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.