मनोहरपुर-श्री श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर महिला समिति का हुआ गठन, अध्यक्ष तारामती एवं सचिव बनी शिरोमणि.
मनोहरपुर : श्री श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बुधवार शाम एक बैठक मंदिर के महंत आदित्य नारायण पाठक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंदिर के उत्थान हेतु सर्व सम्मति से महिला मंच की स्थापना सह महिला समिति का गठन किया गया.जिसमें निम्नलिखित महिला पदाधिकारियों व सदस्यों का चयन किया गया. वहीं महिला मंच के अध्यक्ष पद के लिए तारा पाठक उपाध्यक्ष प्रतिमा महतो,सचिव शिरोमणि देवी,सहसचिव अंबिका चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रमिला साव,सह कोषाध्यक्ष प्रमिला धल एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गौरी देवी,सोनी पाधार,आशा सिंह,प्रीती मिश्रा,सामली देवी,प्रियंका सिंह,पूनम पोद्दार,सुषमा सिंह,सुषमा देवी,कविता पोद्दार,बबिता बेहरा,अंजलि देवी,ख़ुशबू पोद्दार,स्मिता सिंह,प्रिया देवी,रानी बाघ,अस्मिता सिंह एवं बैठक में सभी उपस्थित महिलाओं का चयन हुआ. वहीं मंदिर समिति के संरक्षक के रूप में आलोक गुप्ता,मंजय पांडे,विजय गुप्ता,संतोष गुप्ता गुडलाल एवं अजय सिंह का चयन किया गया.बैठक में मंदिर के उत्थान व क्रिया कलापों आदि के बारे चर्चा हुई. साथ ही इस बैठक में सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि प्रति माह के अंतिम सोमवार को मंदिर में भंडारा का आयोजन किया जाएगा.जिसमें समस्त ग्राम वासियों को सादर आमंत्रित किया गया है.